उत्तर प्रदेश रोडवेज का किराया बढ़ने से उत्तराखंड पर असर पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बोर्ड द्वारा बसों के किराया वढ़ाये जाने का असर उत्तराखंड पर भी पड़ेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें भी उत्तर प्रदेश की सीमा में जितने किलोमीटर चलेंगी उसी हिसाब से किराया अधिक देना होगा। इससे साधारण बस से दिल्ली का सफर 15 रुपये और वॉल्वो का सफर 45 रुपये तक महंगा हो जाएगा। उत्तराखंड की अपनी सीमा के भीतर किराये में फिलहाल किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी उत्तराखंड की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही किराया बढ़ोतरी की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि एक वर्ष से अधिक समय से उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण को दिया हुआ है। जनवरी बैठक में किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है।